Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरLawyers Unconditional Strike Causes 40 Lakh Revenue Loss in District

धिवक्ताओं ने रजिस्ट्री ऑफिस में लगाया ताला

जिले में वकीलों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री कार्यालय पर तालेबंदी कर दी, जिससे सरकार को एक दिन में 40 लाख रुपये का नुकसान हुआ। अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 22 Nov 2024 11:53 PM
share Share

जिले में वकीलों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। इसके चलते शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री कार्यालय पर तालेबंदी कर दी और रजिस्ट्री नहीं होने दी। इसके चलते सरकार को एक दिन में करीब 40 लाख रुपये से अधिक राजस्व का नुकसान हुआ। अधिवक्ताओं ने कहा कि आरोपियों पर कार्रवाई होने तक हड़ताल जारी रहेगी। गाजियाबाद प्रकरण को लेकर जिले में भी अधिवक्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन, रेवेन्यू बार एसोसिएशन और दस्तावेज लेखकों ने कलेक्ट्रेट स्थित रजिस्ट्री कार्यालय पर तालेबंदी कर दी और कोई भी रजिस्ट्री नहीं होने दी। अधिवक्ता सुबह से ही तालेबंदी कर रजिस्ट्री कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते रहे। प्रशासनिक अधिकारियों की माने तो एक दिन में 40 लाख रुपये से अधिक राजस्व का नुकसान है। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह ने कहा कि आरोपियों पर कार्रवाई होने तक हड़ताल जारी रहेगी। अधिवक्ता अभी शांतिपूर्वक हड़ताल कर रहे है। अगर शीघ्र आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो आंदोलन को धार दी जाएगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय किसान संगठन ने अधिवक्ताओं को समर्थन दिया है। इस दौरान महासचिव विशाल अग्रवाल, मुनेश चाहल, रणजीत सिंह, अंबिका राणा, जावेद सईद, आशीष तोमर, ममतेश चौहान, अंकुर गौड़, एसके बबली, निरंकार सिंह, इंद्रवीर सिंह, विनोद कुमार, गजेंद्र वीर सिंह, राधेश्याम चिकारा, दीपेंद्र सिंह, करतार सिंह, पीतम सिंह, आलोक गोविंद, कुलदीप चौहान, शमशेर सिंह सैनी, अरविंद कुमार, इंतखाब जैदी, राजीव त्यागी, नईम अहमद, सुशील त्यागी, निर्भय सैनी, नरदेव हल्दिया, विश्वनाथ शर्मा फहीम अख्तर आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें