सिविल एवं रिवेन्यू बार के अध्यक्षों ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा
नगीना में तहसील समाधान दिवस पर, रेवेन्यू और सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्षों ने अधिवक्ताओं के साथ मिलकर एडीएम विनय कुमार को रजिस्ट्रार की शिकायती ज्ञापन दिया। अधिवक्ताओं ने बैनामे में डबल आईडी, टीडीएस...
नगीना। तहसील समाधान दिवस के मौके पर रेवेन्यू बार एंव सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सलीमुद्दीन एडवोकेट व दीपक कुमार विश्नोई ने संयुक्त रूप से के नेत्रत्व में अधिवक्ताओं ने एडीएम विनय कुमार को रजिस्ट्रार की शिकायती ज्ञापन दिया। जिसके समाधान का एडीएम ने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक कुमार विश्नोई की अगुवाई में दर्जनों अधिवक्ताओं के साथ एडीएम विनय कुमार को रजिस्ट्री ऑफिस में बैनामे कराने के दौरान रजिस्ट्रार द्वारा बैनामे के दौरान डबल आईडी मांगने 50 लाख रुपए की मालियत पर बैनामा पंजीकृत होने से पहले टीडीएस रसीद मांगने पुरानी आबादी पर बैनामे खसरा नंबर आदि मांगने के संबंध में दर्जनों अधिवक्ताओं के साथ ज्ञापन सौंप कर समस्या का समाधान करने की मांग की है। ज्ञापन देने में मोहम्मद आबिद, मोहम्मद नईम, इनामुल हक, मोहम्मद अहसान, महेंद्र सिंह शशि भूषण गुप्ता सौरभ कौशिक मुकेश कुमार सैनी, महिपाल सिंह, मुकेश राजपूत, शहजाद अहमद, जावेद अहमद, निसार अहमद, कर्मेंद्र राजपूत, प्रमोद कुमार, सुहेल एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।