पानी की टंकी में गंदगी, हो रहा स्वास्थ्य से खिलवाड़
नजीबाबाद बार संघ के अध्यक्ष और अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर की गंदगी और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर रोष जताया है। झाड़ियों में विषैले जीवों का खतरा है और खुले पानी के टैंक में गंदगी जमा हो रही है।...
नजीबाबाद बार संघ के अध्यक्ष सहित अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में गंदगी और स्वासथ्य से हो रहे खिलवाडु को लेकर रोष व्यक्त किया है और अनदेखी और लापरवाही का आरोप लगाया। नजीबाबाद सिविल न्यायालय परिसर में साफ सफाई ना होने के कारण झाड़ियों और गंदगी का अंबार लगा हुआ है, झाड़ियों में विषैले जीवों का भी खतरा बना हुआ है। इतना ही नहीं न्यायालय परिसर में रखे पानी के टैंक भी खुले पड़े है, जिसमें गंदगी जमा हो रही है। अधिवक्ताओं के अनुसार असलम मुंशी ने न्यायालय के नाजिर से बात की तो उन्होंने आरोपों को नकारते हुए टैंक का भौतिक निरीक्षण कराने की बात कही। जिस पर वहां उपस्थित अधिवक्ता कसीम अहमद एडवोकेट, हरेंद्र एडवोकेट, अब्दुल वफ़ा, फहीम अहमद, नजाकत अली आदि ने खुले टैंक का निरीक्षण कराया, जिसमें तमाम गंदगी जमी पाई गई।
नजीबाबाद बार संघ के अध्यक्ष कसीम अहमद और हरेंद्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि न्यायालय परिसर में पीने के साफ पानी की व्यवस्था तक नही है, न्यायालय परिसर में आने वाले अधिवक्ताओं और फरियादियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। जबकि उच्च न्यायालय से साफ सफाई और सभी जरूरतमंद चीजों के लिए उचित धनराशि भी उपलब्ध कराई जाती है, फिर भी लापरवाही और अनदेखी की जा रही है। भीम सिंह एडवोकेट, असलम एडवोकेट, अनस, जावेद, इकबाल, अकरम एडवोकेट, गौरव एडवोकेट, सुल्तान एडवोकेट, फहीम अंसारी आदि अधिवक्ताओं ने रोष जताते हुए न्यायालय परिसर में साफ सफाई कराने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।