अधिवक्ताओं ने ग्रामीण न्यायालय पर किया विरोध प्रदर्शन
Bijnor News - धामपुर में अधिवक्ताओं ने आरके कार्य एडवोकेट के नेतृत्व में राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर पुलिस की बर्बरता की निंदा करते हुए एसआईटी जांच की मांग की। प्रदर्शन के दौरान...
धामपुर। क्षेत्रीय बार एसोसिएशन धामपुर के अध्यक्ष आरके कार्य एडवोकेट के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति से संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। अधिवक्ताओं ने ग्रामीण न्यायालय पर सांकेतिक प्रदर्शन किया। शुक्रवार को भारी संख्या में अधिवक्ता दुर्गा विहार कॉलोनी स्थित ग्रामीण न्यायालय के परिसर में एकत्रित हुए। इस दौरान अधिवक्ताओं ने हड़ताल कर क्षेत्रीय बार एसोसिएशन अध्यक्ष आरके आर्य के नेतृत्व में ग्रामीण न्यायालय के बाहर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ता एकत्रित होकर एसडीएम कार्यालय पर पहुंचे। एसडीएम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति से संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति से गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर पुलिस की बर्बरता की निंदा करते हुए घटना की एसआईटी जांच करने की मांग की। अधिवक्ताओं पर दर्ज झूठे केस वापस लिए जाएं। अधिवक्ताओं पर दर्ज केस तत्काल वापस लिए जाएं। चेताया यदि शीघ्र इस मामले में शासन प्रशासन ने कठोर कदम नहीं उठाया तो प्रदेश व्यापी हड़ताल की जाएगी।
प्रदर्शन करने में संरक्षक हितेश भटनागर एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विवेक राज सोनी एडवोकेट, कनिष्ठ उपाध्यक्ष शाहवाज अहमद एडवोकेट, सलीम जावेद एडवोकेट, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा एडवोकेट, संयुक्त सचिव शुभम चौहान एडवोकेट, मीडिया प्रभारी आयुष कौशिक एडवोकेट ,विपुल चौधरी एडवोकेट, महासचिव अली खान, दिनेश कुमारी एडवोकेट, संरक्षक गजेंद्र वीर सिंह एडवोकेट, रोहिताश कुमार एडवोकेट, सरफराज हुसैन एडवोकेट, कृष्ण गोपाल, सुमित कुमार सिसोदिया आदि भारी संख्या में मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।