Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsLawyers in Bijnor Protest Against Advocates Amendment Bill 2025

आक्रोशित वकीलों ने जलाई अधिवक्ता संशोधन बिल की प्रतियां

Bijnor News - बिजनौर में वकीलों ने अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 का विरोध करते हुए काली पट्टी बांधी और बिल की प्रतियां जलाईं। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महासचिव ने डीएम से मिलकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 21 Feb 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on
आक्रोशित वकीलों ने जलाई अधिवक्ता संशोधन बिल की प्रतियां

बिजनौर। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर शुक्रवार को जिले भर के वकीलों ने बांह पर काली पट्टी बांध कर अधिवक्ता संशोधन बिल का विरोध किया। भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 को अधिवक्ताओं ने गलत बताते हुए संशोधन बिल की प्रतियां डीएम बिजनौर के कार्यालय के सामने जलाई। शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह एड. और महासचिव विशाल अग्रवाल एड. के नेतृत्व में वकीलों का प्रतिनिधिमंडल डीएम जसप्रीत कौर से मिला और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। जिला बार एसोसिएशन की ओर से इस प्रस्तावित बिल की घोर निंदा की गई। बार अध्यक्ष ने बताया कि यह बिल अधिवक्ताओं के संवैधानिक मौलिक अधिकारों के खिलाफ है। यह बिल भविष्य में अधिवक्ताओं की एकता और अखंडता को खंडित करने का काम करता है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा अधिवक्ताओं पर दमनकारी और काले कानून थोपे जा रहे हैं। इस बिल को खत्म कर अधिवक्ता प्रोडक्शन एक्ट लागू किया जाए।

इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुनेश चाहल, जावेद सईद, पीतांबर सिंह, अनिल चौधरी, विनोद कुमार, विवेक चौधरी, करतार सिंह, परविंदर सिंह, बृजेश कुमार, अनिल चौधरी सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें