पुरानी रंजिश को लेकर अधिवक्ता पर हमला
बिजनौर के चांदपुर में पारिवारिक रंजिश के चलते एक अधिवक्ता पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया। अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की जांच...
बिजनौर। चांदपुर में पारिवारिक रंजिश के चलते अधिवक्ता पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमे अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिवक्ता को उपचार के लिए सीएचसी भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल अधिवक्ता को हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप दी है। चांदपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव राजोपुर बहमन निवासी अधिवक्ता शहजाद पुत्र शमशाद अहमद सोमवार को बाइक से तहसील जा रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान गांव के पास नहर पर पांच लोगों ने हमला बोल दिया और बाइक से नीचे गिरा दिया। आरोप है कि सभी ने अधिवक्ता पर लाठी डंडों व धारदार हथियार से हमला किया। जब शहजाद ने शोर मचाया तो अधिवक्ता का भाई शाहनावाज मौके पर पहुंच गया, जबकि राहगीर भी मौके पर रूक गए। इस पर आरोपी गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घायल अधिवक्ताओं को उसके भाई ने उपचार के लिए सीएचसी भर्ती कराया और चांदपुर पुलिस को सूचना दी। प्राथमिक उपचार के बाद घायल अधिवक्ता को हॉयर सेंटर रेफर किया गया। पुलिस ने घायल अधिवक्ता के भाई शाहनावाज की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
थाना प्रभारी पुष्कर सिंह मेहरा ने बताया कि पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
हमले से अधिवक्ताओं में रोष
अधिवक्ता पर हमले की जानकारी होते ही बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश कुमार त्यागी सीएचसी पहुंचे और घायल अधिवक्ता का हालचाल जाना। अध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा कि अधिवक्ता पर हमले से काफी रोष है। पुलिस आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करें। इसको लेकर बार एसोसिएशन की हड़ताल रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।