Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsLand Dispute Erupts into Conflict in Kotwali City Police Intervention

जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आए आमने-सामने

Bijnor News - कोतवाली शहर के सिरधनी रोड पर एक प्लॉट पर कब्जा को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हुआ। इकरामुददीन की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास करने वाले दूसरे पक्ष ने धमकी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 22 Feb 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आए आमने-सामने

कोतवाली शहर के सिरधनी रोड पर प्लाट पर कब्जा लेने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। जिस पर संघर्ष जैसे हालात बन गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। कोतवाली शहर के सिरधनी रोड स्थित 600 गज का प्लाट है। जिसका मालिक व काबिज इकरामुददीन है। इस भूमि को लेकर इकराम का दूसरे पक्ष से विवाद चल रहा है। विवाद के चलते सिविल कोर्ट में वाद विचाराधीन है। इकराम ने बताया कि शनिवार को दूसरे पक्ष के फैजान, एजाज, सलमान, हुमा के साथ करीब 40-50 लोग आए और उसकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। विरोध करने पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काम रूकवाया। शहर कोतवाल उदयप्रताप ने बताया कि कोई विवाद की सूचना मिली थी। दरोगा जी मौके पर गए थे। मामले की कोई तहरीर नहीं आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें