Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsKumbh Mela Special Train Schedule Announced in Najibabad

कुंभ स्पेशल ट्रेन की समय सारणी जारी

Bijnor News - नजीबाबाद में कुंभ मेला के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। रेलवे ने समय सारणी जारी की है, जिसमें विभिन्न ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान का विवरण दिया गया है। ट्रेनें...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 10 Jan 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on

नजीबाबाद। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कुंभ मेला स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है इसके लिए समय सारणी भी रेलवे ने उपलब्ध कराई है। समय सारणी के अनुसार नजीबाबाद में ट्रेनों के आगमन, ठहराव और प्रस्थान की बात करें तो बठिंडा से चलकर फाफामऊ जाने वाली ट्रेन संख्या 04526 का नजीबाबाद मे 12:00 बजे आगमन होगा और दो मिनट के ठहराव के बाद 12:02 पर प्रस्थान होगा। जो 19, 22 और 25 जनवरी, फरवरी मे आठ,18 व 22 को संचालित होगी। अम्बं अन्दौरा से फाफामऊ जाने वाली ट्रेन संख्या 04528 सुबह 05:05 बजे नजीबाबाद पहुंचकर 05:07 मिनट पर रवाना होगी। जो जनवरी में 18, 21, 26 और फरवरी में 10, 16, 24 तारीख़ को संचालित होगी। देहरादून से फाफामऊ जाने वाली ट्रेन संख्या 04316 सुबह 11:10 बजे नजीबाबाद पहुंचकर 11:15 पर रवाना होगी। जो जनवरी में 18, 21, 24 एवं फरवरी में 09, 16, 23 तारीख को संचालित होगी। वहीं अब दिशा में संचालित होने वाली फाफामऊ से बठिंडा ट्रेन संख्या 04525 नजीबाबाद मे शाम 05:40 बजे पहुंच कर 05:42 पर रवाना होगी। जो जनवरी मे 20, 23 व 26 और फरवरी मे फरवरी में 09, 19, 23 तारीख को संचालित होगी। फाफामऊ से अम्ब अन्दौरा, ट्रेन संख्या 04527 नजीबाबाद सुबह 05:05 बजे पहुंच कर 05:07 बजे रवाना होगी। जो जनवरी में जनवरी में 19, 22, 27 व फरवरी में 11, 17, 25 तारीख को संचालित होगी। फाफामऊ से देहरादून ट्रेन संख्या 04315 ऩजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर शाम 05:55 बजे पहुँच कर 06:00 बजे रवाना होगी। जो जनवरी में 18, 21, 24 एवं फरवरी में 09, 16, 23 तारीख को संचालित होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें