इंटर हाउस सॉफ्ट ड्रिंक प्रतियोगिता आयोजित
Bijnor News - के.एस. चिल्ड्रेंस अकादमी में इंटर हाउस सॉफ्ट ड्रिंक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने प्राकृतिक सामग्रियों से स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक ड्रिंक्स बनाए। अर्थ हाउस ने पहला स्थान...

के.एस. चिल्ड्रेंस अकादमी में इंटर हाउस सॉफ्ट ड्रिंक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सॉफ्ट ड्रिंक्स प्राकृतिक सामग्रियों द्वारा तैयार किए गए।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्थ हाउस को प्राप्त हुआ। बुधवार को छात्रों ने बेल, नींबू, पुदीना, खीरा, तुलसी, मौसमी फल, नारियल पानी तथा अन्य हर्बल सामग्रियों का रचनात्मक प्रयोग करते हुए स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक ड्रिंक्स तैयार किए। निर्णायक मंडल में सरस्वती जोशी एवं नीरा तोमर रहीं। प्रतियोगिता का संचालन मानसी अग्रवाल ने किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्थ हाउस, द्वितीय स्थान वाटर हाउस तथा तृतीय स्थान एयर हाउस और फायर हाउस को संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य इंद्रपाल सिंह ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।