70 लोगों को लगाया गया कोविड-19 का पहला टीका

कालागढ़ में कोविड-19 से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण शुरू किया गया है। पीएचसी प्रभारी देवेन्द्र प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को यहां...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 27 April 2021 05:50 PM
share Share

कालागढ़ में कोविड-19 से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण शुरू किया गया है। पीएचसी प्रभारी देवेन्द्र प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को यहां कोविड-19 के टीकाकरण के लिये लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया।

इसके बाद 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 70 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई। उन्होंने बताया कि टीकाकरण का कार्य यहां नियमित रूप से चलेगा। टीकाकरण करने के बाद दवाईयां उपलब्ध कराई गईं तथा आधा घण्टा विश्राम कराकर सम्बंधित लोगों की निगरानी की गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान किसी भी लाभार्थी को किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई। इसके अलावा उन्होंने भ्रामक तथा मिथ्या बातों को दरकिनार करते हुये निसंकोच होकर लोगों से कोविड-19 बचाव सम्बंधी टीका लगवाने का आह्वान किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें