Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरKiratpur Rising Terror of Bike-Borne Robbers Multiple Incidents in One Night

बदमाशों ने तीन लोगों से दो मोबाइल और नकदी लूटी

किरतपुर क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों का आतंक बढ़ रहा है। गुरुवार रात को तीन लूटपाट की घटनाएं हुईं, जिनमें दो मोबाइल और 2300 रुपए लूटे गए। पुलिस का कोई खौफ बदमाशों में नहीं दिख रहा है। भाजपा नेताओं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 23 Aug 2024 04:37 PM
share Share

किरतपुर। किरतपुर क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों का आंतक जारी है। बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार रात तीन लोगों से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। जिनसे दो मोबाइल, करीब दो हजार तीन सौ रुपए लूट लिए। एक के साथ मारपीट भी की। पुलिस का कोई खौफ बदमाशों में नहीं दिख रहा। दो दिन पूर्व गांव कुम्हैड़ा में भी बाइक सवार बदमाशों ने जनसेवा केंद्र से 70 हजार रुपए की लूट की थी। जिसमें पुलिस अभी तक बदमाशों को पकड़ने में असफल रही है। बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार की रात 9 बजे के करीब पहली घटना किरतपुर नहटौर मार्ग पर की। गांव कुम्हैड़ा निवासी अजीम पुत्र कय्यूम व इरशाद पुत्र रईस दोनों एक ही बाइक से दूध बांटकर अपने गांव लौट रहे थे कि नहटौर मार्ग पर हनुमान धाम से करीब एक किलोमीटर तक एक बाइक ने उसका पीछा किया। जो आर के इंटरनेट स्कूल के पास आकर पीछे लौट गई। जैसे वह कुछ दूर चले आम के बाग के पास दो बदमाशों ने सड़क पर अपनी बाइक अड़ा कर हाथों में डंडे मारकर उन्हें रोक लिया और लूटपाट शुरू कर दी। बदमाशों ने उसकी जेब से करीब 1550 रुपए छिन लिए। बदमाश उन्हें धमकाते हुए किरतपुर की ओर भाग गए। इसके बाद रात करीब 10 बजे बदमाशों ने किरतपुर मौअज्जमपुर मार्ग पर गांव भगवानपुर के पास गांव महेशपुर खेड़ी निवासी सर्वेश राजपूत को घेर लिया। दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने सामने से बाइक सड़क पर खड़ी कर सर्वेश को रोका और सर्वेश की बाइक की चाबी निकालकर झाड़ी में फेंक दी। सर्वेश के विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। बदमाश सर्वेश राजपूत से दो मोबाइल और 750 रुपए लूटकर फरार हो गए। रात में ही पीड़ित सर्वेश ने पुलिस को सूचना दी।

भाजपा नेताओं के साथ थाने पहुंचे पीड़ित और ग्रामीण

किरतपुर। लगातार बाइक सवार बदमाशों के द्वारा की जारी घटनाओं के बाद शुक्रवार को गांव कुम्हैड़ा निवासी भाजपा नेता अवनीश निर्वाल और भगवानपुर निवासी भीष्म राजपूत के साथ पीड़ित और अनेक ग्रामीण थाने पहुंचे और घटना की तहरीर पुलिस को दी। अवनीश निर्वाल का कहना है कि पुलिस लूट की घटनाओं को तुरंत दर्ज करें और बदमाशों को गिरफ्तार करें। लूट की घटनाओं को पुलिस दर्ज नहीं करती। जिससे आगे कार्रवाई नहीं होती। कुछ असमाजिक तत्व सरकार की छवि को खराब करने के लिए जनता में दहशत फैला रहे हैं। जिनपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

कोट::

तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। शीघ्र ही लूट का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

जयभगवान सिंह यादव

एसएचओ, किरतपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें