श्रृ़द्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांगी, रामगंगा में डुबकी लगाई
अफजलगढ में कार्तिक पूर्णिमा का पर्व शांतिपूर्वक मनाया गया। श्रद्धालुओं ने रामगंगा नदी में स्नान किया और पूजा-अर्चना की। इस दौरान मुण्डन संस्कार आयोजित हुए और मेले में सैकड़ों दुकानें सजाई गईं। पुलिस...
अफजलगढ। कार्तिक पूर्णिमा का पर्व समूचे क्षेत्र में परम्परागत ढंग से शांतिपूर्वक तथा हर्षोल्लास से मनाया गया। वहीं श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर प्रसाद चढाया तथा रामगंगा नदी में डुबकी लगाई। शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भूतपुरी, भागीजोत और कालागढ़ स्थित रामगंगा नदी के तट पर डूबकी लगाकर स्नान किया। वहीं रामगंगा के तट पर स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांगी। इस मौके पर भारी संख्या में बच्चों सहित नवजात शिशुओं के मुण्डन संस्कार आयोजित किए गए। मेले में खेल-खिलौने तथा खान पान सहित विभिन्न प्रकार की सैकड़ों दुकानें लगाई गई थी। जिन पर लोगों खासकर महिलाओं तथा बच्चों ने जमकर खरीददारी की। कालागढ़ स्थित हनुमान मंदिर सहित अनेक स्थानों पर आयोजित भंडारों में श्रद्धालुओं ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ हासिल किया। दूसरी ओर मेले के दौरान बच्चों के झूले, मिक्की माउस तथा जम्पिंग सहित खानपान के सामान की दुकानें आकर्षण का केन्द्र रहीं। उधर तमाम व्यवस्थाओं के बावजूद श्रद्धालुओं की भीड के चलते भूतपुरी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिनभर जाम जैसे हालात बने रहे। यातायात सुचारू रखने के लिये पुलिस प्रशासन को भारी मशक्कत करनी पडी। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल सहित एसपी (पूर्वी) धर्म सिंह मार्छल तथा सीओ अंजनी कुमार चतुर्वेदी अलर्ट मोड पर रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।