बाहरी आवागमन रोकने को कालागढ़ सीमा सील की
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों से चिंतित प्रलिस प्रशासन द्वारा अंर्तराज्यीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर दी है। यहां आवासीय कालोनियों में...
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों से चिंतित प्रलिस प्रशासन द्वारा अंर्तराज्यीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर दी है। यहां आवासीय कालोनियों में आवाजाही करने वालों से आवश्यक पूछताछ की जा रही है।
कालागढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। पंचायत चुनाव डयूटी से लौटे कई कर्मचारी कोरोना की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं तथा दर्जनभर लोग घरों पर होम क्वारंटीन हैं। संक्रमण के बढ़ते दायरे पर अंकुश लगाने की दिशा में सकरात्मक पहल करते हुए कालागढ़ के भीतर अनावश्यक लोगों की आवाजाही रोकने के लिए यूपी तथा उत्तराखंड की अंर्तराज्यीय सीमा स्थित सुरक्षा बैरियरों पर पुलिस तैनात की गई है। थानाध्यक्ष उमेश कुमार के मुताबिक कालागढ़ की आवासीय कालोनियों के भीतर आवाजाही करने वालों से आवश्यक पूछताछ कर अनावश्यक रूप से कालागढ़ में प्रवेश करने पर प्रभावी रोक लगाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।