बेसिक शिक्षा द्वारा स्कूल चलो अभियान रैली का ब्लॉक प्रमुख ने किया शुभारंभ
Bijnor News - ब्लॉक संसाधन केंद्र जलीलपुर में पुस्तक वितरण सत्र 2025-26 और स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ भाजपा ब्लॉक प्रमुख कुंतेश देवी और खंड शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर निशुल्क शिक्षा, पाठ्य...

ब्लॉक संसाधन केंद्र/कार्यालय खंड शिक्षाधिकारी जलीलपुर से पुस्तक वितरण सत्र 2025-26 एवं स्कूल चलो अभियान रैली का संयुक्त रूप से शुभारंभ भाजपा ब्लॉक प्रमुख कुंतेश देवी एवं खंड शिक्षा अधिकारी जलीलपुर गजेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर खंड शिक्षाधिकारी द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग बिजनौर में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई जिसमें छात्र-छात्राओं को पूर्णतः नि:शुल्क शिक्षा, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं कार्य पुस्तिकाओं का वितरण, परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को उनके अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से ड्रेस,जूता मौजा,बैग,स्टेशनरी आदि हेतू 1200 रूपये का भुगतान, विद्यालयों में पुस्तकालय एवं कंप्यूटर लैब की सुविधा उपलब्ध है। उपरोक्त सभी सुविधाओं की जानकारी देते हुए खंड शिक्षाधिकारी द्वारा अभिभावकों से परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के अधिक से अधिक नामांकन करने की अपील की गई। इस अवसर पर गिरीश कुमार, महेंद्र सिंह, अब्दुल राशिद, विनय कुमार, संजीव कुमार, महेश कुमार, संगीता शर्मा, कोमल देवी, लक्ष्मी भाटिया, पिंकी पश्चिमि आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।