नवोदय विद्यालय में चयनित विद्यार्थियों को किया सम्मानित
Bijnor News - विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में जवाहर नवोदय विद्यालय के चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि कमला देवी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यार्थियों ने सफलता का श्रेय अपने अध्यापक...

विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह कर जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कृत करके सम्मानित किया गया। बुधवार को कालागढ़ स्थित रामगंगा परियोजना प्राथमिक विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि श्री मनोरथ प्रसाद हरिवंश स्मृति ट्रस्ट की मुख्य ट्रस्टी कमला देवी ने सरस्वती मां के चित्र पर पुष्पार्चन करके समारोह का शुभारंभ किया। इसके बाद वक्ताओं ने जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने पर विद्यालय में अध्ययनरत तानिया सैनी पुत्री भूपेंद्र सिंह सैनी उर्फ पप्पू तथा मनु पुत्र भोपाल सिंह को बधाई देते हुए ईश्वर से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं छात्र-छात्राओं की सफलता के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य के रणवीर सिंह सहित अन्य अध्यापकों की सराहना की। वक्ताओं ने निर्धारित लक्ष्य हासिल करने के लिए उपस्थित छात्र- छात्राओं से लगन के साथ शिक्षण कार्य में जुटने की हिदायत दी। इस मौके पर श्री मनोरथ प्रसाद हरिवंश स्मृति ट्रस्ट द्वारा स्कूल बैग तथा शूज भेंट करके जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में उतीर्ण विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया। विद्यालय परिवार सहित मुख्य ट्रस्टी कमला देवी तथा अध्यक्षा योगिता जोशी द्वारा विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगी परीक्षा की निशुल्क तैयारी कराने के लिए अध्यापक भारत सिंह को अंगवस्त्र तथा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। उत्तीर्ण विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अध्यापक भारत सिंह को दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।