Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsJim Corbett National Park s Bijrani Zone Reopens for Tourists with Exciting Safaris

पर्यटकों के लिए खोला गया कॉर्बेट पार्क का बिजरानी जोन

Bijnor News - कार्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी जोन मंगलवार को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। विधायक दीवान सिंह बिष्ट और उपनिदेशक राहुल मिश्रा ने जिप्सियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पर्यटक बंगाल टाइगर और जैव...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 15 Oct 2024 10:43 PM
share Share
Follow Us on
पर्यटकों के लिए खोला गया कॉर्बेट पार्क का बिजरानी जोन

कार्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी जोन पर्यटकों के भ्रमण के खोल दिया गया है। इस मौके पर पर्यटकों की जिप्सियों को हरी झंडी दिखाकर सफारी के लिए रवाना किया गया। मंगलवार को सुबह विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी पर्यटन जोन पर्यटकों के भ्रमण के लिए खोल दिया गया। विधायक दीवान सिंह बिष्ट तथा उपनिदेशक राहुल मिश्रा साहित पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर पर्यटकों की जिप्सियों को रवाना किया। इस मौके पर उत्साहित विदेशी पर्यटकों ने कहा कि बंगाल टाइगर, जंगल तथा जैव विविधता देखने के लिए कॉर्बेट पार्क आए हैं। पार्क के भीतर मौजूद वाइल्ड लाइफ (वन्यजीवों) से रूबरू होना चाहते हैं। पर्यटक टाइगर देखने के लिए अधिक उत्साहित नजर आए। गौरतलब है कि पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर यह जोन हर साल 30 जून को भ्रमण के लिए बंद कर दिया जाता है तथा 15 अक्टूबर को डे सफारी के लिए खोल दिया जाता है। इसके अलावा पार्क का सर्वाधिक प्रसिद्ध पर्यटन ढिकाला पर्यटन जोन पर्यटकों के लिए 15 नवंबर को खोला जाएगा। उसी दिन पार्क के विभिन्न पर्यटन जोनों में पर्यटकों को रात्रि विश्राम की सुविधा मुहैय्या कराई जाएगी। पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी के मुताबिक जिप्सी चालकों तथा नेचर गाइडों को जंगल के भीतर निर्धारित गाइडलाइन का शत प्रतिशत अनुपालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें