जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा संपन्न
Bijnor News - स्योहारा में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा शनिवार को बिरला पब्लिक कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित की गई। 289 पंजीकृत छात्रों में से 204 ने परीक्षा दी, जबकि 85 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा सुबह 11...
स्योहारा। जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा शनिवार को नगर के बिरला पब्लिक कन्या इंटर कॉलेज में संपन्न संपन्न हुई। यह जानकारी देते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर रंजना शुक्ला तथा नवोदय विद्यालय के सीएल ओ ने बताया कि यह परीक्षा 12 कमरों में संपन्न हुई और इसमें 289 पंजीकृत छात्र-छात्राएं में से 85 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कल 204 छात्र-छात्राओं ने यह परीक्षा दी। इन छात्र-छात्राओं में से 22 छात्र-छात्राएं अंग्रेजी माध्यम के थे। परीक्षा शुरू होने से पूर्व सीएलओ धनेश बाबू और परीक्षा प्रभारी रजनी सिंह और शील सिंह के द्वारा कक्ष निरीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके बाद सभी कक्ष निरीक्षकों के मोबाइल फोन जमा कराए गए तथा परीक्षार्थियों को गेट पर अलग-अलग लाइन लगाकर प्रवेश कराया गया। किसी भी परीक्षार्थी को पेन, रोल नंबर और आधार कार्ड के अलावा कुछ भी ले जाने की अनुमति नहीं थी। परीक्षार्थियों को छोड़ने के लिए उनके अभिभावक केंद्र पर डेढ़ घंटा पहले से ही पहुंच गए थे। परीक्षा 11:00 बजे शुरू हुई और 2:00 बजे तक चली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।