ग्राम समाज भूमि पर धार्मिक स्थल निर्माण का जताया अंदेशा
तहसील के गांव नजीबपुर सादात उर्फ शादीपुर जौना में ग्राम समाज की भूमि पर धार्मिक स्थल का निर्माण करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने निर्माण ध्वस्त कर भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की। उपजिलाधिकरी...
तहसील के गांव नजीबपुर सादात उर्फ शादीपुर जौना में ग्राम समाज की भूमि पर धार्मिक स्थल का निर्माण करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने निर्माण ध्वस्त कर भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की। उपजिलाधिकरी ने ग्राम समाज की भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने के आदेश दिए हैं।
तहसील के ग्राम नजीबपुर सादात उर्फ शादीपुर जौना में ग्राम समाज की भूमि को कब्जाकर बिना अनुमति के धार्मिक स्थल का निर्माण कराए जाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों की ओर से तहसीलदार नजीबाबाद को दिए गए पत्र में कहा गया है कि गांव में एक समुदाय विशेष के लोग ग्राम समाज की भूमि पर पिछले दो वर्षों से निर्माण करा रहे है। पूर्व में शिकायत पर किरतपुर पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा दिया था। कई दिनों से चिनाई का काम रात्रि के समय किया जा रहा है। जिसके चलते उनकी ओर से 16 अगस्त को रात्रि नौ बजे 112 पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी। पुलिस के गांव में पहुंचने पर निर्माण कार्य कर रहे आरोपी फरार हो गए। शिकायत करने वालों में कुशलपाल, रामनिवास, ऋषिपाल सिंह, काले सिंह, अरविन्द, कलवा, राजेन्द्र, सौपाल सिंहआदि शामिल रहे।तहसीलदार राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। जांच में ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा कर निर्माण किया जाना पाया गया। उपजिलाधिकारी ने उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने के आदेश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।