दामाद के विरुद्ध पुत्री के उत्पीड़न और कार में आग लगाने की रिपोर्ट
Bijnor News - नूरपुर के इरफान अहमद ने अपने दामाद अमीन अहमद के खिलाफ अपनी पुत्री के उत्पीड़न और उसकी कार में आग लगाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। दामाद पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। इरफान ने पुलिस...
नूरपुर। मौहल्ला गांधीनगर के मोटर पार्ट्स विक्रेता इरफान अहमद ने अपने दामाद के विरुद्ध पुत्री के उत्पीड़न व अपनी कार में आग लगा देने की रिपार्ट दर्ज कराई है। मंगलवार को मोहल्ला बलीपुरा बसी, किरतपुर निवासी इरफान अहमद ने रिपोर्ट दर्ज कराई है की उसकी पुत्री की शादी दस ग्यारह साल पहले अमीन अहमद निवासी फैजुल्लापुर स्योहारा के साथ हुई थी। वह आये दिन उसकी पुत्री के साथ मारपीट कर उत्पीड़न करता है। फिरोज के किसी अन्य महिला से नाजायज संबंध हैं। इसी के चलते फिरोज ने उज़की पुत्री को मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए घर से निकाल दिया। इरफान की एक दुकान सहारा मोटर्सपार्ट एवं टायर हाउस के नाम से मौहल्ला गांधी नगर, नूरपुर में है। 21 नवम्बर की रात को फिरोज और दो अन्य अज्ञात व्यक्ति दुकान पर आये और बाहर खड़ी उसकी की कार पर पैट्रोल डालकर आग लगाकर जला दी। इस आगजनी की घटना सीसीटीवी की विडियो भी है। भविष्य में किसी घटना से घबराए इरफान ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।