मजदूरों की बेटियों ने किया नाम रोशन, बढ़ाया क्षेत्र का गौरव
Bijnor News - माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित किया। कस्बा रेहड़ की जुल्फनाज ने 92.40% अंक के साथ जिले में पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि हिना ने 90.60% अंक के साथ चौथा...

माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा शुक्रवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित हुआ। क्षेत्र के सभी कालेजों का परीक्षा परिणाम संतोषजनक रहा। कस्बा रेहड़ निवासी दो छात्राओं ने इंटरमीडिएट में जिले में पहला और चौथा स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं। इंटरमीडिएट में 92.40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली रेहड़ निवासी जुल्फनाज गीता देवी इंटर कालेज रेहड़ की छात्रा हैं। जुल्फनाज के पिता कामिल अंसारी नल मिस्त्री हैं तथा मां आसमा खातून गृहणी हैं। आसमा खातून ने बताया कि जुल्फनाज चार भाई-बहन हैं। जुल्फनाज दूसरे नंबर की पुत्री हैं।
उधर कस्बा रेहड़ निवासी जावेद सिद्दीकी की पुत्री हिना ने भी इंटरमीडिएट में 90.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया। हिना भी रेहड़ के गीता देवी इंटर कालेज की छात्रा हैं। हिना तीन-भाई बहनों में दूसरे नंबर की पुत्री हैं। हिना के पिता जावेद पेशे से मजदूर तथा माता राबिया खातून गृहणी हैं। हिना भी आगे चलकर डाक्टर बनना चाहती हैं।
छात्राओं की इन उपलब्धियों से बधाई देने वालों का घर में तांता लग गया। विद्यालय प्रबंधन ने छात्राओं को मिठाई खिलाकर तथा उपहार भेंट कर सम्मानित किया। छात्राओं ने इसका श्रेय अपने माता- पिता, गुरूजनों तथा अपने शुभचिंतकों को दिया हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।