प्रियंका मॉडर्न स्कूल धामपुर की टीम बनी चैम्पियन, जीता फाइनल
वीएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बिजनौर स्कूल सहोदय कॉम्प्लेक्स द्वारा आयोजित इंटर स्कूल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 22 सीबीएसई स्कूलों ने भाग लिया। प्रियंका मॉडर्न स्कूल धामपुर ने फाइनल में शिखर शिशु सदन...
वीएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बिजनौर स्कूल सहोदय कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में इन्टर स्कूल वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें जिला बिजनौर के बिजनौर स्कूल सहोदय कॉम्प्लेक्स के सीबीएसई के 22 स्कूलों की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रियंका मॉडर्न स्कूल धामपुर तथा शिखर शिशु सदन धामपुर की टीम के बीच फाइनल खेला गया। जिसमें प्रियंका मोडर्न स्कूल धामपुर की टीम ने जीत दर्ज कर मुकाबला अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य, बिजनौर स्कूल सहोदय कॉम्प्लेक्स के अध्यक्ष विनय चौधरी तथा केएस चिल्ड्रेन्स एकेडमी कोतवाली के प्रधानाचार्य व बिजनौर स्कूल सहोदय कॉम्प्लेक्स के सचिव इन्द्रपाल सिंह और डीडीपीएस बिजनौर के प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
पहला मैच कोर्ट-1 में सिमराह इंटरनेश्नल स्कूल धामपुर तथा ओम इन्टरनेश्नल स्कूल महेश्वरी जट के बीच खेला गया। कोर्ट-2 में सेन्ट मेरीस कॉन्वेन्ट स्कूल धामपुर व शिखर शिशु सदन धामपुर की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें कोर्ट-1 में ओम इन्टर नेश्नल स्कूल महेश्वरी जट ने जीत हासिल की तथा कोर्ट-2 में शिखर शिशु सदन धामपुर ने अपनी जीत दर्ज की। प्रियंका मोडर्न स्कूल धामपुर तथा शिखर शिशु सदन धामपुर की टीम फाइनल में पहुंचीं।
प्रतियोगिता में शामिल हुए सभी प्रतिभागियों को बिजनौर स्कूल सहोदय कॉम्प्लेक्स की ओर से वी०एस.डी स्कूल बिजनौर में आयोजित इस प्रतियोगिता के सर्टिफिकेट दिए गए। इसके अलावा प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली दोनों टीमों के प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट के साथ मोमेंटो स्मृति चिन्ह तथा जीतने वाले दोनों स्कूलों को ट्रॉफी भी प्रदान की गई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय चौधरी ने प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए समय-समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने की बच्चों को पे्ररणा दी। संचालन डॉ. बीपी सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विनय चौधरी, इन्द्रपाल सिंह , मनोज कुमार पांडा , डॉ अनुज त्यागी, श्याम प्रकाश तिवारी आदि अन्य स्कूलों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।
इन स्कूलों में किया प्रतिभाग
प्रतियोगिता में जिला बिजनौर के एच एम पब्लिक स्कूल बिजनौर, प्रियंका मॉडर्न स्कूल धामपुर, ओम इंटर नेशनल स्कूल महेश्वरी जट, सिमराह इंटर नेशनल स्कूल धामपुर, डी.डी.पी.एस बिजनौर, एम डी इन्टरनेशनल स्कूल बिजनौर, आधार शिला स्कूल चांदपुर, हिमालयन एकेडमी चांदपुर, आरआर पब्लिक स्कूल नूरपुर, एम के डी अग्रिम एकेडमी नहटौर, ऑक्स्फोर्ड पब्लिक स्कूल नहटौर, वी एस डी पब्लिक स्कूल बिजनौर, यूनिवर्सल एकेडमी बिजनौर, सेन्ट मेरीस कॉन्वेन्ट स्कूल धामपुर, शिखर शिशु सदन धामपुर, वालिया ग्लोबल एकेडमी नजीबाबाद, वीं के इन्टरनेशनल नहटौर, मेरीटा पब्लिक स्कूल बिजनौर, पीएनएस अरिहंत स्कूल नजीबाबाद, पुष्प निकेतन स्कूल धामपुर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।