Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsInspection of Goshalas in Najibabad Assurance of Ideal Status for Bijnor s Goshala

जालबपुर गुदड़ की गोशाला को मिलेगा आदर्श गौशाला का दर्जा

Bijnor News - - गो सेवा संरक्षण आयोग के सदस्य ने निरीक्षण के दौरान बेहतर व्यवस्थाएं मिलने पर आदर्श गोशाला का दर्जा दिए जाने का भरोसा दियाजालबपुर गुदड़ की गोशाला को म

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 1 Jan 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on

नजीबाबाद की पंचायत जालबपुर गुदड़ स्थित गोशाला का निरीक्षण करने पहुंचे गो-सेवा संरक्षण आयोग के सदस्य ने बेहतर व्यवस्थाएं मिलने पर जनपद बिजनौर की आदर्श गोशाला का दर्जा दिए जाने का भरोसा दिया है।

गो-सेवा संरक्षण आयोग के सदस्य ने नजीबाबाद की जालबपुर गुदड़ स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने देखा कि गोशाला मे पशुओं को सर्दी से बचाव के लिए उनके नीचे रबर की चादर डाली है। चारों तरफ से हवा को रोकने के लिए तिरपाल भी लगे हुए मिले। चारा पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था मिली। हरा चारा भूसा बरसीम पशुओं को खिलाया जा रहा था। गोशाला में पशुओं की संख्या को देखते हुए और अतिरिक्त शेड बनवाने के निर्देश दिए हैं। गोशाला में 137 पशु संरक्षित मिले। व्यवस्था का निरीक्षण करने के बाद आयोग सदस्य ने संतोष जताया। प्रधान नंदनी सिंह के प्रयास की सराहना की। ग्राम प्रधान नंदिनी राजपूत ने बताया कि कुछ दिन पहले कुछ लोगों ने बाहर से एक्सीडेंट के बाद लाये गए गौवंश की मौत के बाद हंगामा किया था, ये छवि धूमिल करने का एक प्रयास था, जो असफल रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें