Inspection of Amrit Bharat Station Reconstruction by DRM Raj Kumar Singh डीआरएम ने किया रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण, कार्यों को परखा, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsInspection of Amrit Bharat Station Reconstruction by DRM Raj Kumar Singh

डीआरएम ने किया रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण, कार्यों को परखा

Bijnor News - मंडल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने बिजनौर, चांदपुर स्याऊ स्टेशन का निरीक्षण किया और अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत पुनर्निर्माण कार्यों का मूल्यांकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 21 March 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on
डीआरएम ने किया रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण, कार्यों को परखा

मंडल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने बिजनौर, चांदपुर स्याऊ स्टेशन का निरीक्षण किया तथा अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत पुर्ननिर्माण किए जा रहे स्टेशनों का निरीक्षण कर कार्यों को परखा। मंडल रेल प्रबंधक ने आवश्यक निर्देश दिए। गुरूवार को मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह ने भारत सरकार की महत्वपूर्ण अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत पुर्ननिर्माण किए जा रहे मंडल के अमरोहा, गजरौला, बिजनौर, नजीबाबाद, कोटद्वार, नगीना, धामपुर, स्योहारा स्टेशन का निरीक्षण कर किये जा रहे कार्यों को परखा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि बिजनौर स्टेशन पर पुर्ननिर्माण कार्य लगभग अपने अंतिम चरण में है। अमरोहा, गजरौला, नजीबाबाद, कोटद्वार, नगीना, धामपुर, स्योहारा स्टेशन पर भी कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशनों पर किए जा रहे पुर्ननिर्माण कार्यों के विषय में सम्बंधित अधिकारियों से गहन चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि सभी विभाग आपस में सामंजस्य के साथ स्टेशनों पर तीव्र गति से अच्छी गुणवत्ता के साथ विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने के कार्य को शीघ्र पूर्ण करें। चांदपुर स्याऊ स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को देखा। कार्यालयों, प्लेटफार्म एवं स्टेशन बिल्डिंग का निरीक्षण किया।

मंडल रेल प्रबंधक के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) सुशील कुमार, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता (समन्वय) अक्षय कुमार, वरिष्ठ मंडल विधुत अभियंता (कर्षण वितरण) जन्मेजय उपाध्याय, वरिष्ठ मंडल विधुत अभियंता (सामान्य) सचिन कुमार, वरिष्ठ मंडल अभियंता (चतुर्थ) रवि विक्रम सिंह एवं मंडल के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।