जेल में बने कुंड में बंदियों ने किया त्रिवेणी संगम के पवित्र जल से स्नान
Bijnor News - जेल में 700 बंदियों ने त्रिवेणी संगम का जल लाकर विशेष कुंड में स्नान किया। बंदियों ने महाकुंभ के पवित्र जल से स्नान कर पुण्य लाभ कमाया। जेल प्रशासन ने इस आयोजन के लिए विशेष व्यवस्था की थी, जिसमें...
जेल में बने कुंड में बंदियों ने त्रिवेणी संगम से लाए गए जल से स्नान कर महाकुंभ का पुण्य लाभ कमाया। करीब 700 बंदियों ने कुंड के जल में उत्साह एवं श्रद्वापूर्वक के साथ हिस्सा लिया और महाकुम्भ में स्नान की अनुभूति प्राप्त की। जिला कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने प्रदेश भर की सभी जेलों में कुंभ स्नान का आयोजन करने का निर्देश दिए थे। निर्देश पर जेल में बंद बंदियों को महाकुंभ गंगा स्नान का लाभ पहुंचाने के लिए त्रिवेणी संगम से जल लाया गया था। इसके लिए जेल प्रशासन ने जेल परिसर में ही विशेष कुंड बनवाया गया था। पवित्र जल को विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद कारागार पर बने कुंड में मिलाया गया। उसमें संगम का जल मिलाकर बंदियों को महाकुंभ स्नान करने का मौका दिया। व्यवस्था बनाने के लिए बंदियों को अलग-अलग ग्रुप में बांटकर करीब 700 बंदियों को स्नान करने का मौका दिया गया। कुंड में बन्दियों ने त्रिवेणी संगम के पवित्र जल से स्नान किया। जिससे उन्हे महाकुम्भ में स्नान की अनुभूति प्राप्त हुई। बंदियों ने कुंड के जल में बड़े उत्साह एवं श्रद्धापूर्वक भाग लिया। इस दौरान बंदियों ने मां गंगे के जयकारा लगाकर उद्घोष किया।
कार्यक्रम को सफल जेल अधीक्षक डा. अदिति श्रीवास्तव, जेलर रविन्द्रनाथ, डिप्टी जेलर अरविन्द कुमार, लक्ष्मी देवी, कलावती, निखिल निमेश, सुरेन्द्र सिंह मौजूद रहे।
-----
कोट---
जिला कारागार मंत्री के निर्देश पर तीर्थराज प्रयाग से त्रिवेणी संगम का जल कुंभ स्नान के लिए मंगाया गया था। जेल में विशेष कुंड बनवाकर उसमें त्रिवेणी का जल मिलाकर स्नान कराया गया है। करीब 700 बंदियों ने श्रद्वा व उत्साहपूर्वक त्रिवेणी जल में स्नान पर पुण्य लाभ कमाया।
रविन्द्रनाथ, जेलर बिजनौर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।