Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsInmate Dies During Treatment at Meerut Medical College After Jail Admission for Attempted Murder

हड़कंपः बिजनौर जेल के बंदी की मेरठ मेडिकल में मौत

Bijnor News - बिजनौर जेल के बंदी नफीस की मेरठ मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। उसे 10 अक्टूबर को जानलेवा हमले के मामले में जेल भेजा गया था। 14 अक्टूबर को उसे पेरालाइसिस अटैक आया और 15 अक्टूबर को अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 28 Oct 2024 10:00 PM
share Share
Follow Us on

बिजनौर। बिजनौर जेल के एक बंदी की उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज मेरठ में मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोर्ट ने बंदी को 10 अक्टूबर को जानलेवा हमले के मामले में जेल भेजा था। रविवार रात उसकी तबियत खराब होने पर जिला अस्पताल से मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। पुलिस के अनुसार चांदपुर कस्बे के मोहल्ला काजीजादगान निवासी नफीस (58) पुत्र बन्ने को पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में कोर्ट में पेश किया था। 10 अक्टूबर को कोर्ट के आदेश पर चांदपुर पुलिस ने नफीस को जेल में दाखिल कराया था। 14 अक्टूबर को नफीस को पेरालाइसिस अटैक आने पर जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। 15 अक्टूबर को जिला अस्पताल से नफीस को मेडिकल कॉलेज मेरठ रेफर किया था। 15 से 25 अक्टूबर तक नफीस का उपचार मेरठ मेडिकल कॉलेज में हुआ। नफीस की तबियत में सुधार होने पर 25 की शाम को जेल में दाखिल कराया गया। जेल के अस्पताल में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया था।

रविवार रात नफीस का ब्लड प्रेशर बढ़ा तो जेल प्रशासन ने जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद नफीस को मेडिकल कॉलेज मेरठ रेफर कर दिया गया। जहां देर रात उपचार के दौरान नफीस की मौत हो गई। जेल प्रशासन ने मामले की जानकारी परिजनों को दे दी है।

वर्जन......

चांदपुर पुलिस ने नफीस को 10 अक्टूबर को जेल में दाखिल कराया था। 14 अक्टूबर और रविवार रात नफीस की अचानक तबियत खराब हुई थी। उसे पहले जिला अस्पताल और फिर मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान नफीस की मौत हो गई। -रविंद्र नाथ, जेलर, बिजनौर जेल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें