अग्निशमन सुरक्षा की दी जानकारी, किया जागरूक
अग्नि सेवा सुरक्षा सप्ताह के तहत कोतवाली रोड पर पहुंच कर लोगों को अग्निशमन उपकरणों की जानकारियां दीं। आग से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियों के...
अग्नि सेवा सुरक्षा सप्ताह के तहत कोतवाली रोड पर पहुंच कर लोगों को अग्निशमन उपकरणों की जानकारियां दीं। आग से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियों के बारे में बताते हुए पम्पलेट भी बांटे।
शुक्रवार को फायर स्टेशन प्रभारी केएस जादौन के नेतृत्व में अग्नि सुरक्षा सेवा सप्ताह के तहत अग्निशमन सुरक्षा उपकरणों का रखरखाव, आग के खतरों को कम करने के लिए कोतवाली रोड पर पहुंच कर संबधित जानकारियां दी। स्टेशन प्रभारी केएस जादौन के नेतृत्व में अग्निकांड पर अंकुश लगाने के लिए तथा संभावित जन-धन क्षति को कम किये जाने के उद्देश्य से अग्निशमन अधिकारियों व कर्मचारियों ने कोतवाली मार्ग पर रैली निकाली। जिसमें लोगों को अग्निशमन उपकरणों की जानकारियां देते हुए अग्नि से बचाव के तरीके तथा आग लगने की स्थिति में किए जाने वाले प्रथम उपायों से सम्बन्धित पम्फ्लैट बांटे गए। इस दौरान अनिल कौशिक. विजेन्द्र कुमार, असलम खान, वेदप्रकाश, योगेश कुमार, नदीम खान, मनीष कुमार, जयपाल सिंह, राजू सागर, रविकांत शर्मा, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।