Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरIndira Gandhi s Birthday Celebrated at Peace Model School Sahnpur

आयरन लेडी इंदिरा गांधी का जन्मदिन मनाया

पीस मॉडल स्कूल, साहनपुर में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व पर भाषण और कविताएँ प्रस्तुत की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 19 Nov 2024 10:06 PM
share Share

पीस मॉडल स्कूल, साहनपुर के प्रांगण मे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। पीस मॉडल स्कूल, साहनपुर में आयोजित गोष्ठी में बच्चों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व पर भाषण व कविता आदि प्रस्तुत किये। स्कूल प्रबन्धक एवम् कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम अकरम खाँ एड्‌वोकेट ने इन्दिरा गाँधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी और देश के विकास और उन्नति के क्षेत्र में योगदान दिया उन्हें आयरन लेडी कहा गया। स्कूल के अध्यापक- अध्यापिकाओ ने इन्दिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया। स्कूल के छात्र- छात्राएं अरीबा परवीन, अर्शी, अरमान, फरिहा, इशरा, अल्फिशा, नमीरा, मौ अफ्शान, जतिन चहल, आदि बच्चों ने गीत, कविता, भाषण आदि प्रस्तुत किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता एम अकरम खां एड ने की तथा संचालन गोविन्द सिंह कुशवाहा ने किया। कार्यक्रम मे मोनिका शर्मा, नीलम रानी, शहरीन परवीन आदि ने विचार व्यक्त किये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें