अभाविप ने आतंकवाद का पुतला फूंका
Bijnor News - रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने रायपुर सादात चौराहे पर आतंकवाद का पुतला फूंकते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय आ गया है और सरकार से...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने रविवार को रायपुर सादात चौराहे पर आतंकवाद का पुतला फूंकते हुए प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कहा अब पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय आ गया है। देश सरकार के साथ एकजुट होकर खड़ा है। थाना क्षेत्र रायपुर सादात इकाई विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अंश करणवाल, जॉनी पाल,आकाश कुमार, गौरव तोमर, ठाकुर मनु, संजू पंडित, संदीप प्रजापति, मनीष चौहान ,धैर्य शर्मा शिवम कुमार, पुनीत राजपूत, के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रायपुर चौराहे पर आतंकवाद का पुतला फूंका और सरकार से मांग की आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का समय आ गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।