Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsIndian Farmers Union Expresses Concern Over Poor Condition of Animals in Goshalas

गोशाला में संरक्षित पशुओं की दयनीय स्थिति पर जताया दुख

Bijnor News - भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की बैठक में गोशाला में संरक्षित पशुओं की दयनीय स्थिति पर चिंता जताई गई। खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर गोशालाओं में सुधार की मांग की गई। अध्यक्ष नमेंद्र सिंह ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 9 May 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
गोशाला में संरक्षित पशुओं की दयनीय स्थिति पर जताया दुख

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की बैठक में गोशाला में संरक्षित पशुओं की दयनीय स्थिति पर दुख व्यक्त किया गया। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर गोशाला में स्थिति सुधार करने की मांग की गई। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की बैठक को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष नमेंद्र सिंह ने कहा कि कोतवाली देहात विकासखंड में बनी गोशालाओं में संरक्षित पशुओं की स्थिति खराब है। पशु चारे और पानी के अभाव में दम तोड़ रहे है। गोशाला में स्थिति खराब होने के चलते गायों की असमय मृत्यु हो रही है ।उन्होंने गोशालाओं में चारे,पानी तथा चिकित्सा की व्यवस्था करने की मांग की।इससे

संबंधित एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी कोतवाली देहात को तथा एक ज्ञापन कोतवाली देहात के इंस्पेक्टर क्राइम को सौंपा गया। अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने तथा संचालन विकास तोमर ने किया। मौके पर समरपाल सिंह, वीर सिंह डबास, बेगराज सिंह,मेहर सिंह,निरंजन राठी,सुनील कुमार, मुकुल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें