आरएसपी इंटर कॉलेज में मनाया गया भारतीय सेना दिवस
Bijnor News - आरएसपी इंटर कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स ने सेना दिवस मनाया। यह दिवस लेफ्टिनेंट जनरल केएम करियप्पा के भारतीय थल सेना के शीर्ष कमांडर बनने के उपलक्ष में मनाया जाता है। लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा ने वीरता और...
स्योहारा। आरएसपी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्या मधुबाला शर्मा एवं लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स द्वारा भारतीय सेना दिवस मनाया गया। सेना दिवस लेफ्टिनेंट जनरल (फील्ड मार्शल) केएम करियप्पा के भारतीय थल सेना के शीर्ष कमांडर का पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष में मनाया जाता है। सेना दिवस के अवसर पर लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा ने एनसीसी कैडेट्स के साथ मिलकर थल सेवा की वीरता ,अदम्य साहस तथा शौर्य को याद किया तथा कार्यक्रम आयोजित किए आर्मी का उत्साह बढ़ाना चाहिए।
यह दिवस उन बहादुरों के सम्मान में मनाया जाता है जो नि:स्वार्थ भाव से देश की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर देते हैं । हमारी भारतीय सेना किसी भी देश की सेना से कम नहीं है देश के इन सपूतों ने जब भी समय आया है अपनी जान की परवाह न करते हुए देश की रक्षा की है l हर भारतीय अपने आप में गर्व महसूस करता है, कि हमने ऐसी सेना को पाया है l
कार्यक्रम में सीनियर अंडर अफसर सुजीत कुमार ,अंडर अफसर सृष्टि कौशिक, सार्जेंट प्रिंस कुमार, लांस कॉरपोरल अनुराधा, हर्षित चौहान, वंश चंद्रा आदि ने भाग लिया l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।