Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsIndian Army Day Celebrated at MQ Inter College with NCC Cadets

एनसीसी कैडेट ने थल सेना दिवस मनाया

Bijnor News - स्योहारा में एमक्यू इंटर कॉलेज में भारतीय थल सेना दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य मंसूर इशरत सिद्दीकी और कैप्टन मोहम्मद यूनुस चौधरी ने एनसीसी कैडेट्स को भारतीय सैनिकों के शौर्य की कुर्बानी का महत्व...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 16 Jan 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on

स्योहारा। एमक्यू इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य मंसूर इशरत सिद्दीकी एवं कैप्टन मोहम्मद यूनुस चौधरी के नेतृत्व में थल सेना दिवस मनाया गया। 15 जनवरी को प्रतिवर्ष भारतीय थल सेना दिवस मनाया जाता है । एमक्यू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए बताया कि हमें भारतीय सैनिकों के वीरता, साहस और शौर्य की कुर्बानी को हमेशा याद रखना चाहिए। इस अवसर पर कैप्टन मोहम्मद यूनुस चौधरी ने बताया कि 15 जनवरी को थल सेना दिवस मनाने का उद्देश्य यह है कि इस दिन 1949 को जनरल केएम करिअप्पा ने ब्रिटिश जनरल सर फ्रांसिस बूचर से भारतीय सेना के शीर्ष पद का पदभार ग्रहण किया था। भारतीय सेना के अदम साहस और शौर्य की कुर्बानी को जगह-जगह कार्यक्रम मनाकर याद किया जाता है। दिल्ली में भारतीय सेना मुख्यालय के साथ-साथ देश के कोने-कोने में इस दिवस को मनाया जाता है।

इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स आकाश कुमार, प्रशांत चौहान ,प्रिंस ,मनीष ,निशांत भारती, नवीन कुमार ,सृष्टि त्यागी शाजिया परवीन आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें