Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरIncrease in Viral Fever Cases in Dhampur Amid Weather Change and Rain

मौसम बदलते ही अस्पतालों में मरीजों की बढ़ने लगी संख्या

धामपुर में बारिश के बाद मौसम में बदलाव के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। बूढ़े और बच्चे वायरल बुखार जैसी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की लंबी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 17 Sep 2024 11:18 PM
share Share

धामपुर। लगातार हुई बारिश के बाद अचानक मौसम के करवट लेने से अस्पतालों में लापरवाही के चलते मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है। बूढ़े बच्चे वायरल बुखार सहित कई बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। नगर के बाल रोग विषेशज्ञों सहित सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में चिकित्सक मरीजों को दवाईयों के साथ समूचित देखभाल की सलाह दे रहे हैं। निजी अस्पतालों में बीमार बच्चों के तीमारदारों की लंबी कतार लग रही हैं। बारिश के बाद ही मौसम ने ठंड का एहसास करा दिया। दिनभर भीषण गर्मी के बाद रात ढलते ही ठंड होने लगती है। बच्चें दिनभर स्कूलों की भागदौड़ के बाद बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। बच्चों को सर्दी गर्मी से वायरल बुखार जकड़ रहा है। धामपुर सीएचसी में पिछले सप्ताह से मरीजों की संख्या में दुगने का इजाफा हो गया है। अस्पताल की ओपीडी बढ़कर 200 से 250 के बीच पहुंच गई है। परिजन भी बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर बेहद चिंतित दिखाई दे रहे हैं। ऐसा ही हाल धामपुर के निजी अस्पतालों का है। धामपुर के निजी अस्पतालों में सुबह से ही मरीजों की लंबी कतार लग जाती है। अधिकांश बच्चे सर्दी, जुकाम, बुखार, उल्टी व दस्त की शिकायत से ग्रसित हैं। लंबे उपचार के बाद ही बच्चों को वायरल बुखार से छुटकारा मिल पा रहा है। ऐसे में चिकित्सक बच्चों को बदलते मौसम में घरेलू उपाय के साथ भीषण गर्मी में घूमने से बचने की सलाह दे रहे हैं। रात्रि में बच्चों को कूलर, पंखे से बचाव का उपाय सुझा रहे हैं।

यह हैं बीमारी के लक्षण

-बहती नाक

- गला खराब होना

-कमजोरी,

-सिरदर्द

-ठंड लगना

- भूख में कमी आना

- शरीर में दर्द होना

बीमारी से बचाव के उपाय

-ठंडा पानी पीने से बचें

- रात्रि में एसी, कूलर पंखा चलाने से बचें

- गर्मी में बाहर से आने पर पानी ना पिएं

- संतुलित भोजन का उपयोग करें

- बच्चों को रात्रि में गर्म कपड़े से ढापे

मौसम बदलने से वायरल बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है। मरीजों को उपचार के साथ ही स्वयं अपनी देखभाल की जरूरत है। इस मौसम में माता पिता को बच्चों का विशेष ख्याल रखना होगा। अधिकांश मरीजों को ठंड लगने से बुखार की शिकायत मिल रही है। यह सब मौसम में सर्दी गर्मी के असर से होता है।

मानस चौहान, सीएचसी प्रभारी, धामपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें