संस्कारविहीन होने के कारण गलत पथ पर चल रहा युवा: वासुदेव कृष्ण महाराज
बिजनौर में श्री किशोरी जू कृपा कथा समिति के तत्वावधान में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। व्यास पीठाधीश्वर वासुदेव कृष्ण महाराज ने बच्चों को संस्कार देने का आह्वान किया। पहले दिन भगवान श्री कृष्णा...
श्री किशोरी जू कृपा कथा समिति बिजनौर के तत्वापवधान में बुधवार को श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। व्यास पीठाधीश्वर भागवत किंकर वासुदेव कृष्ण महाराज वृंदावन धाम ने कथा सुनाते हुए माता-पिता से बच्चों को संस्कार देने का आह्वान किया। कथा के प्रथम दिवस में भगवान श्री कृष्णा एवं राधा जी के सुंदर भक्तिपूर्ण भजन प्रस्तुत किए गए। व्यास पीठाधीश्वर भागवत किंकर वासुदेव कृष्ण महाराज वृंदावन धाम ने चिंतित भाव से कहा कि संस्कार विहीन होने के कारण आजकल युवा गलत पथ पर चल रहा है, इसलिए हर माता-पिता को अपने बच्चों को संस्कार देने चाहिए। भागवत जी के प्रथम श्लोक सच्चिदानंद स्वरूप का उल्लेख करते हुए सत्य चित आनंद का सुंदर वर्णन किया। मुख्य यजमान डा. मोहित शर्मा द्वारा सपत्नीक व्यास जी एवं भागवत जी का पूजन किया गया। मंत्रोच्चारण के बीच भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दीपक गर्ग मोनू ने दीप प्रज्जवलित किया। कथा में प्रसाद में सहयोग इशिता राहुल भटनागर ने दिया। आयोजन में पंडित दिनेश चंद शर्मा, अशोक शर्मा, पंकज शर्मा, सुशील शर्मा, रविराज राणा, राजीव दानी, नरेश शर्मा, अनीता वाजपेई, डा. मदन मोहन अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, अनिल गंभीर, पुनीत अग्रवाल आदि का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।