विधिवत पूजा अर्चना के साथ आसवानी इकाई का शुभारंभ
नजीबाबाद में आसवनी इकाई द्वारिकेशनगर बुन्दकी का विधिवत शुभारम्भ किया गया। इथेनॉल उत्पादन के साथ मिल के सफल संचालन के लिए ईश्वर से कामना की गई। इस अवसर पर मिल के कर्मचारी, अधिकारी और किसान उपस्थित रहे।...
नजीबाबाद। आसवनी इकाई द्वारिकेशनगर बुन्दकी का विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारम्भ किया गया। मिल में इथेनॉल का उत्पादन शुरू होने के साथ ही सफल संचालन के लिये ईश्वर से कामना की गई। बुधवार को द्वारिकेश समूह की द्वारिकेशनगर बुन्दकी स्थित आसवनी इकाई का विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारम्भ किया गया। इस अवसर चीनी मिल एवं आसवनी के कर्मचारी एवं अधिकारी व किसान उपस्थित रहे। आसवनी, देश हित में इथेनॉल का उत्पादन कर क्षेत्र एवं प्रदेश के विकास में अपना योगदान देती आ रही है। दोनों इकाईयों के प्रमुख सलिल एस आर्य, वरिष्ठ अधिशासी उपाध्यक्ष कॉर्पोरेट ने विधिवत तरीके से पूजा अर्चना कर शुभारम्भ किया। उन्होंने मिल के सफल संचालन की कामना करते हुए सभी को बधाई दी कहा कि द्वारिकेश समूह के एक्जीक्यूटिव चेयरमेन गौतम आर मोरारका के सफल नेतृत्व में सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए आसवनी का संचालन किया जायेगा। परवीन सिंह, एलबी सिंह, अशोक शर्मा, अरविन्द, जीवराज सिहं, एके चौबे, रविकांत, भुपेन्द्र पाल, सुशील यादव, राकेश श्रीवास्तव, सनुज आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।