वन विभाग की टीम ने वन क्षेत्र से खैर की लकड़ियों
Bijnor News - बढ़ापुर में साहुवाला रेंज में अवैध कटान की घटनाएं जारी हैं। वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान खैर की लकड़ियों से लदी ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ी। आरोपियों और वन विभाग की टीम के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें आरोपी फरार...
बढ़ापुर। साहुवाला रेंज में अवैध कटान का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान साहूवाला वन रेंज के अंतर्गत शाहनगर कुराली बीट के कंपार्ट संख्या 11 से खैर की लकड़ियों से लदी ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ा है। जबकि आरोपी और वन विभाग की टीम के बीच मुठभेड़ भी हुई। और आरोपी फरार हो गए। साहूवाला वन रेंज प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह वन कर्मियों के साथ गुरुवार की रात क्षेत्र में गश्त पर निकले हुए थे तभी उन्हें रेंज के अंतर्गत शाहनगर कुराली बीट के कंपार्ट संख्या 11 में कुछ लोग खैर की लड़कियों को ट्रैक्टर ट्राली में ले जाते हुए दिखाई दिए। वन विभाग की टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो सभी लोग भागने लगे। इस दौरान वन कर्मियों और लकड़ी माफियाओं में मुठभेड़ भी हुई। दोनों ओर से फायरिंग हुई जबकि लकड़ी माफिया फायर करते हुए मौके से भाग निकले। वन विभाग की टीम खैर से लदी ट्रैक्टर-ट्राली को साहूवाला रेंज कार्यालय ले आई। साहूवाला वन क्षेत्र प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली को सीज किया गया है। जल्द ही आरोपियों को चिन्हित कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।