सूखे पेड़ों की परमिशन, हरे पेड़ों पर चलाई कुल्हाड़ी
Bijnor News - मंडावली थाना क्षेत्र में आम के सुखे पेड़ों की अनुमति के बहाने हरे पेड़ों की अवैध कटाई की जा रही है। ठेकेदार ने सूखे पेड़ों के बजाय हरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाई है। वन विभाग और पुलिस की मिलीभगत के आरोप...
मंडावली थाना क्षेत्र में आम के सुखे पेड़ों की परमिशन की आड़ में हरे पेड़ों पर धड़ल्ले से कुल्हाड़ा चलाया जा रहा है, आरा मशीनों की नियमित चैकिंग नहीं होने के कारण आम के हरे पेड़ों की लकड़ी बेरोकटोक बेचे जाने के धंधे में वन विभाग की मिलीभगत हर किसी की जुबान पर है। थाना क्षेत्र के ग्राम भागूवाला में काली माता के मंदिर के पीछे आम के हर-भरे करीब 30 पेड़ों में से 5-6 पेड़ों के सूखने पर उनको काटने के लिए अनुमति ली गई थी, लेकिन अनुमति की आड़ में ठेकेदार ने सूखे पेड़ों के बजाए हरे भरे पेड़ों पर ही आरा चला दिया। जबकि सूखे पेड़ अपनी जगह खड़े दिखाई दिए हैं। इस धंधे में पुलिस व वन विभाग की मिलीभगत का आारोप है।
नियमानुसार आम के उन्हीं पेड़ों को अनुमति लेकर काटा जा सकता है, जो सूख चुके हों या उन पर फल न लगते हों। लेकिन इसकी आड़ में कुछ पेड़ों को काटने की अनुमति लेकर ज्यादा पेड़ काटने का धंधा भी चल रहा है। हरे पेड़ों पर ठेकेदारों का आरा चलता है।
सूत्रों की मानें तो चारबाग नजीबाबाद में कांता के बाग में खड़े आम के लगभग दस पेड़ों का अवैध पातन कर लिया गया और बिजनौर मार्ग पर भी जलालाबाद निवासी के आम के बाग को अवैध ढंग से काटने की शिकायत पर कार्यवाही नहीं की गई।
राजगढ़ रेंजर कपिल कुमार का कहना है कि उनके पूर्ववत अधिकारी ने परमिशन दी थी, वर्तमान में रेंज का चार्ज ट्रेनी आईएफएस पर है, उनसे वार्ता कर ही मामले में जानकारी दी अथवा कार्यवाही की जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।