कब्जाधारक ने स्वयं ही हटा दिया अवैध निर्माण
बिजनौर के गांव अलीपुर माखन में नायब तहसीलदार श्याम सुंदर ने अवैध निर्माण हटवाया। गांव समाज की जमीन पर कब्जा करने वाले व्यक्ति ने खुद ही निर्माण तोड़ा। भविष्य में अवैध निर्माण पर कठोर कार्यवाही की...
बिजनौर। नायब तहसीलदार मंडावर श्याम सुंदर ने टीम के साथ गांव अलीपुर माखन पहुंचकर ग्राम समाज की जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को हटवाया। साथ ही भविष्य में अवैध निर्माण करने पर नियमानुसार कठोर कार्यवाही किए जाने की चेतावनी भी दी। कब्जा करने वाले व्यक्ति ने स्वयं ही अवैध निर्माण को हटाया है। ग्राम अलीपुर माखन परगना व तहसील जिला बिजनौर में अवैध कब्जे की शिकायत मिली थी।
तहसीलदार सदर अमरपाल सिंह के निर्देश पर शिकायत की जांच नायब तहसीलदार मंडावर श्याम सुन्दर ने की। इस ग्राम के खसरा संख्या 18 क्षेत्रफल 0.038 जोहड़ी व खसरा स0 19 क्षेत्रफल 0.117 दीगर बंजर दर्ज अभिलेख है। इस भूमि पर किए जा रहे स्थाई एवं अस्थाई कब्जे को हल्का लेखपाल सनातन ब्रहम व अन्य लेखपाल आदित्य कुमार द्वारा मौके पर अभिलेखनुसार पैमाइश कर चिन्हित किया गया। ग्राम समाज की जमीन पर कब्जाकर रहे विजय निवासी ग्राम अलीपुर माखन उर्फ लायकपुरी को अवगत करा दिया गया है यह भूमि दीगर बंजर की है। इसके पश्चात कब्जा करने वाले ग्रामीण द्वारा नायब तहसीलदार की मौजूदगी में स्वयं अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया। नायब तहसीलदार श्याम सुंदर ने बताया ग्राम समाज की भूमि पर अवैध निर्माण किया गया था। अवैध निर्माण को हटवा दिया गया है तथा भविष्य में अवैध निर्माण करने पर नियमानुसार कठोर कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।