इच्छावाला: यहां टैन्ट में होता है मतदान, कोई सरकारी भवन ही नहीं
मोहम्मदपुर विकास खड की ग्राम पंचायत इच्छावाला गंगा के उस पार टापू पर जिला मुजफ्फरनगर की सीमा के नजदीक बसी है। ये ग्राम पंचायत मूलभूत सुविधाओं से...
मोहम्मदपुर विकास खड की ग्राम पंचायत इच्छावाला गंगा के उस पार टापू पर जिला मुजफ्फरनगर की सीमा के नजदीक बसी है। ये ग्राम पंचायत मूलभूत सुविधाओं से पूरी तरह वंचित है। यहां के ग्रामीण निरक्षर हैं। गांव में प्राथमिक विद्यालय नहीं है, स्वास्थ्य सुविधा नहीं है। पक्के मकान और बिजली व्यवस्था नहीं है। सस्ते गल्ले की दुकान भी अन्य गांव में है। जिला मुख्यालय से सीधा सम्पर्क नहीं है। मतदान टेंट में होता है और कोई सरकारी भवन नहीं है।
जिला बिजनौर के विकास खंड मोहम्मदपुर देवमल की ग्राम पंचायत इच्छावाला मूलभूत सुविधाओं से पूरी तरह वंचित है। इस ग्राम पंचायत का मतदान भी टेंट में होता है। ग्रामीणों के अनुसार लगभग तीन सौ दस मतदाताओं की इस पंचायत में सरकार द्वार कोई काम नहीं हुआ है। झोपड़ियों में ग्रामीण निवास करते हैं। बिजली व्यवस्था न होने के चलते सोलर लाईट का इस्तेमाल कर रहे हैं। पक्के मकान तक नही है। पंचायत घर प्रशासन ने अधबना ही छोड़ दिया। प्राथमिक विद्यालय न होने से लगभग गांव के सभी ग्रामीण निरक्षर है। बरसात के दिनो में जब गंगा अपने उफान पर होती है। तो इस ग्राम पंचायत का सम्पर्क जिला मुख्यालय से कट जाता है। अपनी संमस्या लेकर ग्रामीणों को जिला मुजफ्फरनगर के मोरना से होकर जिला मुख्यालय तक पहुंचने में चालीस किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये भी इस ग्राम पंचायत के लोग पड़ोसी जिले मुजफ्फरनगर जाते है। निवर्तमान प्रधान गुलशनव्वर का कहना है कि ग्राम पंचायत सिर्फ नाम की है । हमारे गांव तो प्रशासन के लोग कभी कभी ही पहुंचते है। यहां मूलभूत सुविधाओं की कमी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।