Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरHT line wire collapsed on homes three children and animals narrowly escaped

घरों पर टूटकर गिरा एचटी लाइन का तार, तीन बच्चे व पशु बाल-बाल बचे

रविवार की सुबह बड़ा हादसा होते-होते बचा। गांव में घरों के ऊपर से होकर गुजर रही हाई वोल्टेज विद्युत लाइन का तार टूटकर आंगन में आ गिरा। आंगन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 14 March 2021 04:50 PM
share Share

रविवार की सुबह बड़ा हादसा होते-होते बचा। गांव में घरों के ऊपर से होकर गुजर रही हाई वोल्टेज विद्युत लाइन का तार टूटकर आंगन में आ गिरा। आंगन में बच्चे खेल रहे थे तथा पशु बंधे थे जो बाल-बाल बचे।

मंडावर विद्युत उपकेन्द्र के गांव रतनपुर रियाय में रविवार की सुबह गांव निवासी कलवा, जगत, राजपाल, नरसिंह के घर के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज विद्युत लाइन का तार टूटकर घर के आंगन में आ गिरा। जब तार गिरा तो आंगन में तीन बच्चे खेल रहे थे तथा पशु बंधे थे जो चपेट में आने से बाल बाल बचे। सूचना पर विद्युत कर्मी पहुंचे, लेकिन तार को लपेट कर रख आये। देर शाम तक विद्युत तार को ठीक नहीं किया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत लाइन जर्जर हालत में है और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें