शार्ट सर्किट से घर में लगी आग से हजारों का नुकसान
Bijnor News - शेरकोट में एक मकान में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे सारा सामान जल गया। घटना के समय घर पर केवल एक किशोरी थी। आग की सूचना पर परिवार और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे, लेकिन तंग गली में होने के कारण...
शेरकोट। शार्ट सर्किट से एक मकान में लगी आग से उसमे रखा सारा सामान जल कर स्वाहा हो गया। घटना के वक्त घर पर केवल एक किशोरी मौजूद थी। सूचना पर पुलिस व फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन मकान तंग जगह पर होने के कारण दमकल विभाग को आग बुझाने में काफी मशक्क्त का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार मोहल्ला शेखान निवासी अली हुसैन की गुरुवार की सुबह सऊदी के लिए फ्लाइट थी। बुधवार की शाम अली हुसैन को दिल्ली छोड़ने उनके परिजन जा रहे थे।घर पर एक किशोरी ही मौजूद थी।अभी अली हुसैन परिजनों सहित शेरकोट टेम्पु स्टैंड ही पहुँचे होंगे कि उनके घर पर द्वितीय मंजिल पर बने कमरे में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।किशोरी ने घटना की सूचना सऊदी जा रहे अपने पिता को दी।सूचना मिलते ही परिजन वापस लौट आये।इस दौरान घटना स्थल पर लोगो की भीड़ जमा हो गई।सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुँची।और आग बुझाने का प्रयास किया।लेकिन घर तंग गली में होने के कारण दमकल विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी।जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक घर मे रक्खा सारा सामान जल कर राख हो चुका था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।