Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsHonoring Justice Madanpal Singh Ceremony Held for Newly Appointed High Court Judge

बार एसोसिएशन ने दी न्यायमूर्ति को विदाई

Bijnor News - जिला बार एसोसिएशन ने सोमवार को जजी परिसर में उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति मदनपाल सिंह का सम्मान समारोह आयोजित किया। उन्हें इलाहाबाद उच्च न्यायालय का न्यायमूर्ति बनाया गया है। इस अवसर पर कई न्यायिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 21 April 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on
बार एसोसिएशन ने दी न्यायमूर्ति को विदाई

जिला बार एसोसिएशन के तत्वावधान में सोमवार को जजी परिसर स्थित वीरेंद्र सिंह बार हाल में जिला जज से प्रोन्नत हुए उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति मदनपाल सिंह का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। बता दें कि जनपद न्यायाधीश मदनपाल सिंह को उच्च न्यायालय इलाहाबाद का न्यायमूर्ति बनाया गया है। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह द्वारा विदाई सम्मान समारोह का आयोजन कर कर फूलमाला से न्यायमूर्ति मदनपाल सिंह का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश सिंह ने उनकी लोकप्रियता का जिक्र किया।न्यायमूर्ति मदनपाल सिंह के साथ अपर जिला जज रामावतार यादव, परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश आयुष पांडे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नरेंद्र सिंह सहित अनेकों न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला बार एसोसिएशन की ओर से महासचिव विशाल अग्रवाल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, ऑडिटर जावेद सईद, संयुक्त सचिव ममतेश चौहान, प्रीति चौहान द्वारा माल्यार्पण उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल चौधरी, इंद्रवीर सिंह, संजीव बबली, चरत सिंह, राजीव चौहान, गौरव अग्रवाल, निपेंद्र सिंह, गंगाराम, राजवीर सिंह, गजेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, गुलसिताब गुल, रामपाल सिंह, विश्वनाथ शर्मा, अतुल सिसौदिया विनोद कुमार सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें