Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsHistory Sheeter Manoj Arrested After Encounter for Robbery in Nagina

मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर ‘नेवला दबोचा

Bijnor News - थाना मंडावर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद हिस्ट्रीशीटर मनोज उर्फ नेवला को गिरफ्तार किया। उसने 9 फरवरी को अपने साथियों के साथ मिलकर दंपति से लूट की थी। उसके खिलाफ 30 से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 22 Feb 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on
मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर ‘नेवला दबोचा

थाना मंडावर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद हिस्ट्रीशीटर नेवला गिरफ्तार कर लिया। नौ फरवरी को थाना नगीना देहात में क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर ने दो साथियों के साथ मिलकर दंपति से लूट की घटना को अंजाम दिया था। बदमाश पर जनपद के कई थानों में करीब 30 मुकदमें दर्ज हैं। देररात थाना मंडावर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के गांव मोहंडिया पुलिया पर चेकिंग की। इस दौरान किरतपुर की तरफ से आ रहे बाइक सवार को रोकने की कोशिश की तो बाइक सवार ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में पकड़े गए बदमाश में अपना नाम मनोज उर्फ नेवला पुत्र ध्यान सिंह निवासी ग्राम अंगाखेडी थाना मंडावर और खुद को थाना मंडावर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी बताया। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के कब्जे से तमंचा, कारतूस, बाइक बिना नंबर प्लेट बाइक बरामद की है।

हिस्ट्रीशीटर ने नौ फरवरी को अपने दो साथियों के साथ मिलकर सचिन कुमार पुत्र किशोरी सिंह निवासी ग्राम कनकपुर कलां थाना नजीबाबाद ग्राम अब्दीपुर के जंगल में लुट की थी। हिस्ट्रीशीटर ने अपने वकील के माध्यम से नजीबाबाद कोर्ट में फर्जी जमानती लगाकर दो जनवरी 25 को जेल से आया था। पुलिस के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर पर 30 मुकदमे दर्ज है।

दो जनवरी को आया था फर्जी जमानत पर बाहर

पुलिस के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर मनोज उर्फ नेवला अपने पूर्व के मुकदमों में पिछले काफी समय से जेल में बंद था। उसकी हाईकोर्ट से जमानत हो गयी थी, लेकिन जमानती न मिलने के कारण उसने अपने वकील के माध्यम से नजीबाबाद कोर्ट में फर्जी जमानती लगाकर दो जनवरी 25 को जेल से बाहर आया था। जेल से आने के बाद नौ फरवरी को उसने अपने साथी विनोद व रोहित के साथ मिलकर थाना नगीना देहात के गांव ग्राम अब्दीपुर के जंगल में दंपति से लूट की घटना को अंजाम दिया था।

------

कोट....

मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश मनोज उर्फ नेवला मंडावर थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर 30 से अधिक मुकदमे लूट व चोरी के दर्ज है। नगीना देहात क्षेत्र में लूट का वांछित है। मनोज जनवरी में फर्जी जमानती लगाकर जेल से बाहर आया था। इस मामले में उस पर मुकदमा दर्ज किया गया है। हिस्ट्रीशीटर से पूछताछ की जा रही है।

संजीव बाजपेई, एएसपी सिटी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें