Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरHistorical Ramdol Procession in Nurpur Witnesses Grand Celebrations Amid Tight Security Theft Reported

नूरपुर में भारी पुलिसबल के साथ निकाली ऐतिहासिक रामडोल शोभायात्रा

गत वर्षो की भांति नूरपुर में रामडोल शोभायात्रा भारी पुलिसबल की मौजूदगी में निकाली गई। नगर के प्राचीन शिव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा शुरू हुई। शोभायात्रा का स्वागत फूलों और जल पान से किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 27 Aug 2024 09:59 PM
share Share

गत वर्षो की भांति नूरपुर में भारी पुलिसबल की मौजूदगी में आकर्षक झांकियों के साथ ऐतिहासिक रामडोल शोभायात्रा अपने परम्परागत मार्गो से निकाली गई। मंगलवार को नगर के प्राचीन शिव मंदिर में पुजारी पंडित नीरज गौड़ ने विधिवत यजमान रामडोल समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार चौहान से पूजा अर्चना करायी। इसके पश्चात अध्यक्ष ने पदाधिकारियों के साथ रामडोल शोभायात्रा के हनुमान ध्वज पताका को जुलूस के लिये रवाना किया। वह मौजूद पूर्वमंत्री महावीर सिंह, नगरपालिकाध्यक्ष डॉ एमपी सिंह, जगेंद दत्त जोशी, सत्यवीर गुप्ता आदि को पटका पहना कर स्वगत किया। रामडोल शोभायात्रा का नगर में कई स्थानों पर पुष्प वर्षा व जल पान से स्वागत किया गया। शोभायात्रा में राधा कृष्ण, हनुमान दरबार,श्री राम दरबार, खाटू श्याम, शिव पार्वती, मां काली आदि की बीस झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान राधाकृष्ण के भजनों से कस्बा भक्तिमय बन गया। सिद्धार्थ सीमेंट स्टोर के सामने ड्रोन से पुष्प वर्षा की गई। शोभायात्रा में सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम विजय शंकर, सीओ राजेश सौलंकी, सीओ भरत सोनकर, प्रभारी निरीक्षक रवेन्द्र सिंह के अतिरिक्त पूरे जनपद बिजनौर व पड़ौसी जिला अमरोहा व सम्भल का भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

शोभायात्रा में नगर पालिका अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह, पूर्व मंत्री महावीर सिंह, पूर्व भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह, चौधरी रणवीर सिंह, जगेंद्र दत्त शर्मा, सत्यवीर गुप्ता, धर्मेन्द्र जोशी, एडीजीसी रितेश चौहान, अनिल चौहान, राजेश चौहान, सचिन चौधरी, सचिन जोशी, सरदार गुरनाम सिंह, हरभजन सिंह अमन, सरदार रविंदर सिंह, एडवोकेट, पुष्पेंद्र सिंह शेखावत, प्रणयमनु गुप्ता, अजयवीर चौधरी, मुकेश जोशी,रविन्द्र भंडारी, ऋषभ देव राजा, मुकुल गुप्ता, अशोक राजपूत, एडवोकेट संजीव गुर्जर, भाजपा महिला मंडल में कमलेश प्रजापति, डॉ शिला राणा, रेनू चौहान, सलोनी व कविता आदि ने जुलूस में बढ़ चढ़ हिस्सा लिया। मौहल्ला रामनगर में काली मंदिर चौराहे पर शोभायात्रा का समापन हुआ।

बाहर से आये पुलिस कर्मियों के लिए खाने की व्यवस्था थाने की ओर से हुई

नूरपुर। रामडोल शोभायात्रा के सभी धर्मिक स्थलों पर पुलिस की विशेष व्यवस्था की गई थी। बाहर से आये पुलिस बल के ठहरने के अलावा मंगलवार दोपहर को भोजन की व्यवस्था थाने की ओर से की गई थी।

कड़ी सुरक्षा के बावजूद एक श्रद्धालु की दस हजार की जेब कटी

नूरपुर। रामडोल शोभायात्रा के दौरान भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बावजूद मौहल्ला गांधीनगर निवासी सुनील कुमार की दस हजार की जेब कट गई।

सुनील कुमार किसी वैवाहिक कार्यक्रम के बयाना लेकर शोभायात्रा में शामिल होने आया था की छिपी चौक के पास किसी ने उसकी जेब मे रखे दस हजार रूपये निकल लिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें