सैलानियों की आत्मा की शांति को हिन्दू-मुस्लिमों ने किया यज्ञ
Bijnor News - कश्मीर घाटी में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष सैलानियों की हत्या के खिलाफ हिन्दू-मुस्लिम समुदाय ने एकजुट होकर निंदा की। अनाज मंडी में हवन यज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें दोनों समुदाय के व्यापारियों ने भाग...

कश्मीर घाटी में हुए निरपराध निर्दोष सैलानियों को आतंकवादियों द्वारा मौत के घाट उतार देने की अनाज मंडी में हिन्दू-मुस्लिमों ने घोर निंदा की। एक साथ एकत्र होकर सभी मृतकों की आत्माओं की शांति के लिए हवन यज्ञ में आहुतियां दीं। अनाज मंडी में रविवार सुबह आशीष कुमार बॉबी की दुकान पर आयोजित इस हवन में हिंदू एवं मुस्लिम दोनों वर्गों के व्यापारियों ने भाग लेकर सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल कायम की है। सबने एकजुट होकर कहा कि आतंकवाद को समाप्त करने के लिए भारत की सरहदों से आगे बढ़कर भी इस पाप को नष्ट करना चाहिए।
पाकिस्तान आयोजित इस आतंकवाद को समाप्त करने के लिए सरकार को कठोर से कठोर कदम उठाना चाहिए हम सभी भारतीय भारत सरकार के इस प्रयास में कदम से कदम मिलाने को तैयार है।
मौके पर सुशील जिंदल, विशाल अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, सुमित भाटिया, विनोद कुमार, गुड्डू ,सुधीर सेतिया, शंकर, रईस अहमद, आरिफ, आलोक अग्रवाल, हाजी शहीदुद्दीन, मरगूब, मुकेश अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, संजय अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, हैप्पी, दीपक खुराना, मूलचंद, आयुष अग्रवाल, बाबू सैनी, अशोक सैनी आदि सम्मिलित हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।