हिन्दी भाषा के उत्थान के लिये सभी का योगदान जरूरी
रमा जैन कन्या महाविद्यालय में 'हिन्दी पखवाड़ा' के तहत हिन्दी विभाग ने एक कार्यक्रम आयोजित किया। माँ शारदा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। निदेशक डॉ केसी मठपाल ने हिन्दी के उत्थान...
रमा जैन कन्या महाविद्यालय में 'हिन्दी पखवाड़ा' के तहत हिन्दी विभाग द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें हिन्दी के प्रचार प्रसार एवं सम्मान पर कार्यक्रम हुए। गुरुवार को रमा जैन कन्या महाविद्यालय में माँ शारदा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर 'हिन्दी पखवाड़ा' के तहत आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ माला और आयुषी की सरस्वती वन्दना से हुआ। निदेशक डॉ केसी मठपाल ने हिन्दी भाषा के उत्थान के लिये सभी से योगदान का आह्वान किया। प्राचार्या डॉ मृदुला त्यागी ने अपनी कविता 'हिन्दी का श्रंगार' प्रस्तुत करते हुए कहा कि हमें सभी भाषाओं का सम्मान करना चाहिए। डॉ पूनम अग्रवाल के संचालन में डॉ रमनदीप कौर ने विचार रखे। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। डॉ सविता वर्मा, डॉ भावना अरोड़ा, डॉ दीप्ति माहेश्वरी, डॉ रत्ना गर्ग, पारूल त्यागी, ज्योति पाल, गार्गी, नीशू, रितु, सुनीता आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।