नजीबाबाद-कोटद्वार मार्ग 25 नवंबर से रहेगा बंद
बिजनौर में नजीबाबाद-कोटद्वार मार्ग 25 नवंबर से 1 दिसंबर तक रोजाना 4 घंटे बंद रहेगा। सुखरो नदी पर पुल के रिप्लेसमेंट कार्य के कारण हल्के वाहन रायपुर से कोटद्वार और भारी वाहन शुगर मिल के पास रोके...
बिजनौर। बिजनौर में नजीबाबाद-कोटद्वार मार्ग 25 नवंबर से रोजना चार घंटे के लिए बंद रहेगा। हाईवे पर सुखरो नदी पर निर्मित सेतू पर रिप्लेसमेंट का कार्य चल रहा है। इसके चलते हल्के वाहनों को रायपुर से कोटद्वार भेजा जाएगा, जबकि भारी वाहनों को शुगर मिल के पास रोका जाएगा। एएसपी सिटी संजीव कुमार बाजपेई ने बताया कि मेरठ-पौड़ी हाईवे पर नजीबाबाद कोटद्वार मार्ग स्थित सुखरो नदी के पुल पर रिप्लेसमेंट का कार्य होगा। इसके चलते 25 नवंबर से एक दिसंबर तक दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक मार्ग पूर्ण रूप से बंद रहेगा। इसके चलते नजीबाबाद से कोटद्वार और कोटद्वार से नजीबाबाद आने जाने वाले हल्के वाहनों को चौकी गंगनहर समीपुर से नगीना मार्ग होते हुए गंगनहर टांडा माईदास, घासीवाला से शंकरपुर कोटद्वार भेजा जाएगा। वहीं भारी वाहनों को किसान सहकारी चीनी मिल के पास रोका जाएगा और शाम 4 बजे के बाद गंतव्य को भेजा जाएगा।
चांदपुर-धनौरा मार्ग स्थित रेलवे फाटक रहेगा बंद
एएसपी सिटी ने बताया कि चांदपुर-धनौरा मार्ग स्थित रेलवे फाटक 26 नवंबर की सुबह 6 बजे से 27 नवंबर शाम 8 बजे तक मरम्मत कार्य के चलते बंद रहेगा। सभी वाहनों को चांदपुर से फीना तिराहा, बेलवाला चौकी शिवालाकला से होकर धनौरा भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।