Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsHigh-Tension Wire Breaks in Ismailpur Village Cow Killed

हाईटेंशन करंट से गाय की मौत, कई पशु बचे

Bijnor News - इस्माइलपुर गांव में हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से एक गाय की मौत हो गई। सोमपाल कश्यप की गाय को बिजली का करंट लगने से रात तीन बजे मौत हुई। इस घटना के बाद सोमपाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पहले आए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 30 April 2025 03:00 AM
share Share
Follow Us on
हाईटेंशन करंट से गाय की मौत, कई पशु बचे

क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर में हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर विरने से एक गाय की मौत होगयी, जबकि अन्य कई पशु बाल-बाल बच गये। सोमवार रात लगभग तीन बजे बिजलीघर फीना से अचानक बिजली करंट छोड़ने से गांव ईस्माइलपुर निवासी सोमपाल कश्यप पुत्र कृपाल सिंह की गाय की बिजली के करट से मौत हो गयी। पीड़ित पशुपालक सोमपाल ने थाने में लिखित तहरीर के साथ क्षेत्रीय लेखपाल को भी सूचना दी। सोमपाल का कहना है कि दस दिन पहले आये आंधी तूफान से गांव विद्युत लाइन के तार व ट्रांसफार्मर गिर गए थे। सोमवार की जेई की मौजूदगी में विद्युतकर्मियों ने एक सूखे पेड़ से हाईटेंशन लाइन के तार बांधकर छोड़ दिये थे। रात लागभग तीन बजे उक्त अधूरी विद्युत लाइन में करंट छोड़ने से तार टूटकर उसकी गाय पर गिर गया जिससे उसकी तत्काल मौत हो गयी। जबकि उससे कुछ दूर बंधे अन्य पशु बाल-बाल बाख गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें