Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरHigh Enthusiasm in Sugarcane Committee Elections Voter Frenzy in Dhampur

डेलीगेट चुनाव को लेकर किसान राजनीति चरम पर रही

धामपुर में गन्ना समिति के डेलीगेट पद के चुनाव में किसानों की राजनीति चरम पर थी। 77 सीटों पर 143 प्रत्याशियों के लिए मतदान हुआ, जिसमें बूढ़े, युवा और दिव्यांग मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 4 Oct 2024 12:07 AM
share Share

गन्ना समिति धामपुर में डेलीगेट पद को लेकर हुए चुनाव में किसान राजनीति चरम पर देखी गई। बृहस्पतिवार को 77 सीट पर 143 प्रत्याशियों के लिए मतदान किया गया। नौजवान, बूढ़े, बीमार, दिव्यांग मतदाताओं में मतदान के प्रति भारी उत्साह नजर आया। किसानों की मतदान स्थल पर भारी भीड़ उमड़ आई। भीड़ को देख पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। प्रशासन ने पुलिस फ़ोर्स के साथ बाममुश्किल कानून व्यवस्था को संभाला। यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए रूट डायवर्ट रखे गए। बृहस्पतिवार को आरएसएम इंटर कॉलेज के के परिसर में डेलीगेट पद को लेकर मतदान हुआ। मतदान करने के लिए बूढ़े, बुजुर्ग महिला ट्रैक्टर ट्रालियों से सवार होकर मतदान स्थल पर पहुंचे। आरएसएम इंटर कॉलेज के बाहर ट्रैक्टर ट्रालियों की भारी भीड़ लग गई। यातायात व्यवस्था सुचारु करने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूट गए। किसान राजनीति से जुड़े चुनाव में वोटो का ध्रुवीकरण देखा गया। प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट करने के लिए लब्बो लुआब करते नजर आए। चुनाव जीतने को लेकर प्रत्याशियों में भारी कसमाकश देखी गई। प्रत्याशी एक-एक वोट को जुटाने में लगे हुए थे। प्रत्याशियों ने मतदाताओं के खाने के पूरी तरह से व्यवस्था कर रखी थी। मतदाताओं को खाना खिलाने के बाद ही वोट डालने के लिए अंदर भेजा जा रहा था। प्रत्याशी वोटरों पर जमकर पैसा खर्च कर रहे थे। कई प्रत्याशी अपने घरों से ही मतदाताओं के लिए खाना बनवा कर लाए थे। वही मतदाताओं में भी मतदान के प्रति भारी उत्साह नजर आ रहा था। बीमार बुजुर्ग महिला पुरुष मतदाता उत्साह के साथ वोट डालने पहुंचे थीं। आरएसएम मार्ग पर भारी भीड़ के चलते पुलिस प्रशासन ने रूट को पूरी तरह से डायवर्ट रखा। भारी वाहनों को फोर लाइन हाईवे से होकर निकल गया। खबर लिखकर जाने तक मतगणना जारी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें