सहसपुर में अनाधिकृत पाए गए दो क्लीनिक सील, कईं को नोटिस
शनिवार को नोडल अफसर क्वैक्स की टीम ने सहसपुर में औचक निरीक्षण किया। बिना योग्यता और पंजीकरण के चिकित्सा अभ्यास करने पर दो क्लीनिक सील कर दिए गए। अन्य क्लीनिकों को भी नोटिस जारी किए गए हैं। डिप्टी...
नोडल अफसर क्वैक्स की टीम ने शनिवार को सहसपुर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। बिना योग्यता व पंजीकरण कराए चिकित्सा अभ्यास करते पाए जाने पर दो क्लीनिक सील कर दिए गए, जबकि कई अन्य को नोटिस जारी कर निर्धारित समयावधि के भीतर अभिलेख दिखाने को कहा गया है। नोडल अफसर डिप्टी सीएमओ डा. केके राहुल के मुताबिक निरीक्षण में सहसपुर स्थित डा. ओमप्रकाश तथा डा. महफूल आलम के क्लीनिक को सील किया गया है। ये बिना योग्यता एवं पंजीकरण के क्लीनिक चलाते मिले, जहां क्लीनिक के अंदर तमाम अंग्रेजी दवाइयां तथा इंस्ट्रूमेंट, कैनुला, नेबुलाइजर मशीन आदि मौके पर मिली थी। इनके अलावा डा. तेजवीर, डा. कंचन, डा. सौरभ कुमार, डा. दिलशाद मोहम्मद को नोटिस दिया गया है। टीम में डिप्टी सीएमओ डा. केके राहुल के साथ विजयपाल व अवनीश शामिल रहे।
-----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।