Health Department Prepares for Communicable Diseases Ahead of Summer संचारी रोगों से बचाव की तैयारी का लिया जायजा, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsHealth Department Prepares for Communicable Diseases Ahead of Summer

संचारी रोगों से बचाव की तैयारी का लिया जायजा

Bijnor News - गर्मियों की शुरुआत से पहले स्वास्थ्य विभाग ने संचारी रोगों की तैयारियों की समीक्षा की। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी विशाल दिवाकर ने सभी विभागों से सहयोग की अपील की। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 21 March 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
संचारी रोगों से बचाव की तैयारी का लिया जायजा

गर्मियों की शुरुआत से पहले स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचारी रोगों को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। इससे संबंधित बैठक में तैयारी का जायजा लिया गया। कोतवाली देहात में ब्लॉक सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी विशाल दिवाकर ने कहा कि संचारी रोगों से बचाव के लिए पहले ही तैयारी की जा रही है। एएनएम, आशा तथा समस्त विभागों के कर्मचारियों से अभियान के अंतर्गत सहयोग करने का आह्वान किया गया।उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बुखार के रोगियों की सूची,इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस रोगियों की सूची, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों, कुष्ठ रोग, तथा कालाजार रोगों के लक्षण वाले व्यक्तियों की सूची, कुपोषित बच्चों की सूची तैयार कर पोर्टल पर अपलोड करनी है।इसमें सभी विभागों से सहयोग की अपील की गई। संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियानों हेतु कार्य योजना तैयार की जा रही है।इस दौरान कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।बैठक में खंड विकास अधिकारी मनवीर सिंह, अभिषेक कुमार, सुरेंद्र सिंह, हर्षित कुमार, शमी खान,रोहिताश शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।